मोबाइल चलाने से रोकने पर चिंपैंजी ने काटा बवाल
Jul 23, 2022, 14:48 PM IST
सोशल मीडिया पर चिंपैंजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में आप देखेंगे की चिंपैंजी टेबल के ऊपर बैठकर फोन चला रहा है, लेकिन इस बीच उसके मालिक आ जाते हैं जो चिंपैंजी को मोबाइल चलाने से रोक देता है. जिसके बाद वो वहीं लोटपोट होने लगता है.