China की लड़की को हुआ Bihar के लड़के से प्यार, सारी बंदिशों को तोड़ Khagaria में रचाई शादी
Chinese Girl And Bihari Boy Love Story: बिहारी लड़के के लिए चीन की एक लड़की ऐसी दीवानी हुई कि सारी बंदिशों को तोड़कर खगड़िया आ गई. चीन से आई इस दुल्हन का नाम लुई डेन और दूल्हे राजा का नाम राजीव है. दोनों की मुलाकात चीन के एक कॉलेज में हुई. और फिर वहीं से शुरू हुई लुई डेन और राजीव की लव स्टोरी. देखें वीडियो.