बिहार में हुई हिंसा पर चिराग पासवान का बड़ा बयान
Apr 04, 2023, 16:11 PM IST
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में हुई हिंसा की घटना पर बड़ा बयान देते हुए कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सूट करता है. यह सब बांटने की राजनीति का नेतृत्व आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते आए हैं. अगर बिहारियों में आपस में मतभेद होता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति को यह सूट करता है. पहली बार रामनवमी के दौरान इस तरह की घटना पहली बार नहीं घटी है. पर इन घटनाओं से सबक क्या लिया, कोई सबक नहीं लिया . परिणाम स्वरूप पिछले 3 दिन से 4 दिन से प्रदेश जल रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.