Jharkhand Election 2024: Bokaro में Chirag Paswan ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
Jharkhand Election 2024: लोजपा (R) के केंद्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बोकारो के बेरमो विधानसभा क्षेत्र के दुगदा में रोड शो किया. बताते चले कि बोकारो के बेरमो विधानसभा क्षेत्र के दुग्दा, बोकारो झरिया, दामोदा, चंद्रपुरा झरनाडीह से बोकारो झरिया करीब 8 किलोमीटर बेरमो विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडेय के समर्थन में केंद्रीय मंत्री खाद परिष्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. देखें वीडियो.