Chirag Paswan का Uday Narayan Chaudhary के बयान `तेजस्वी यादव लंगड़ी सरकार में हैं शामिल` पर पलटवार
Jan 29, 2023, 18:44 PM IST
बिहार में उदय नारायण चौधरी के बयान के बाद सियासत गर्म. लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का उदय नारायण चौधरी के बयान पर पलटवार. चिराग ने कहा एक दूसरे का हाथ पकड़कर सरकार में आए थे यह दोनों पार्टी. जो लोग लंगड़ा शब्द को कमजोरी का प्रतीक मानते हैं यह गलत सोच है. अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना ऐसा शब्द उचित नहीं.