विपक्ष पर बरसे Chirag Paswan, कहा- `मणिपुर हिंसा पर विपक्ष सिलेक्टिव`
Aug 10, 2023, 16:16 PM IST
Chirag Paswan In Lok Sabha: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान चिराग पासवान ने विपक्ष को आईना दिखाते हुए कहा कि यह बहस पिछले तीन दिनों से चल रही है. (मणिपुर पर) दोषारोपण किया जा रहा है, लेकिन किसी ने कोई समाधान सुझाने की कोशिश नहीं की. मणिपुर में 90 के दशक में ऐसी ही स्थिति देखी गई थी. तब किसकी सरकार थी?, विपक्ष ऐसे मुद्दे पर सेलेक्टिव है'. जानिए और क्या कहा चिराग पासवान ने.