WATCH: Kenya के राष्ट्रपति William Ruto से मिले Chirag Paswan, बिहार के कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Wed, 18 Jan 2023-5:00 pm,
केन्या दौरे के दूसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और लोजपा ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भारत के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के साथ केन्याई स्टेट हाउस में केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो से मुलाकात की. वहीं मुलाकत के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों के साथ बिहार के कई अहम मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल में चिराग पासवान, मनोज किशोरभाई कोटक और एस फंगनोन कोन्याक (सभी सांसद) और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह शामिल हैं.