Chirag Paswan EXCLUSIVE: चिराग पासवान बोले- Nitish Kumar का जनाधार खत्म
Nov 10, 2022, 21:22 PM IST
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से ज़ी बिहार-झारखंड से खास बातचीत की. बिहार उपचुनाव के रिजल्ट (Bihar By Election) पर चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के दावे झूठे साबित हुए हैं. गोपालगंज (Gopalganj) की सीट हम जीते. वहीं मोकामा (Mokama) महागठबंधन की जीत नहीं अनंत सिंह (Anant Singh) की जीत है. पिछले चुनाव से अनंत सिंह का वोट नहीं बढ़ा, ऐसे में कहां गया नीतीश कुमार का वोट. मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का जनाधार बिहार से खत्म हो गया है. नीतीश कुमार के साथ आने से आरजेडी का नुकसान. वहीं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर चिराग पासवान ने मुलाकात पर चिराग ने कहा कि अभी उपचुनाव को लेकर बात हुई है. गठबंधन की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री से भी मुलाकात होगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chirag Paswan Vs Nitish Kumar) पर कहा कि मेरे स्वर्गीय पिता पर व्यक्तिगत टिप्पणी उन्हें शोभा नहीं देता. चिराग ने शराबबंदी पर भी सवाल खड़े किए. शराबबंदी से एक पैरलल इकोनॉमी खड़ी हो गई है. बिहार में चिराग मॉडल पर कहा कि जनता इतनी मूर्ख नहीं. चिराग मॉडल जन भावना की प्रतीक है.