दिल्ली चलो मार्च पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- `किसानों की बात सुनने को तैयार है सरकार`
सौरभ झा Mon, 02 Dec 2024-2:08 pm,
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चिराग पासवान ने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले समय जिन कृषि कानूनों पर किसानों को एतराज था, सरकार ने बिना किसी शर्त के उन कानूनों को वापस ले लिया था. यह कदम सरकार की नीयत को दर्शाता है, जो किसानों की भावना के साथ काम करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत का रास्ता सरकार ने हमेशा खुला रखा है और पहले बातचीत होनी चाहिए. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह सरकार का रवैया किसानों के प्रति सकारात्मक है.