वक्फ संशोधन विधेयक पर चिराग पासवान का बयान, कहा- `विपक्ष फैला रहा भ्रम`
सौरभ झा Thu, 08 Aug 2024-9:11 pm,
पटना (बिहार): वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बिल को मुसलमान विरोधी बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाना है, न कि किसी समुदाय के अधिकारों को छीनना. उन्होंने कहा, "विपक्ष इसे मुसलमानों का हक छीनने के लिए लाए गए कानून के रूप में प्रस्तुत कर रहा है, जबकि असलियत यह है कि यह बिल वक्फ बोर्ड के कामकाज को साफ और पारदर्शी बनाने के लिए लाया गया है." वक्फ बोर्ड से जुड़े मामलों में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह विधेयक उन उद्देश्यों को पूरा करेगा और समुदाय के हितों की रक्षा करेगा.