चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर साधा निशाना, कहा- `बिहार में बढ़ गया है अपराध अपराधियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण`
Feb 16, 2023, 20:11 PM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के समापन पर चिराग पासवान ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा यह है तो यह बताएं कि वह 1 जिले में एक गांव में जाते हैं. उस गांव को सजा दिया जाता है और रंग रोगन कर दिया जाता है. मुख्यमंत्री यह जताने का प्रयास करते हैं कि बिहार में काफी खुशहाली है. मुख्यमंत्री क्यों नहीं जिस जिले में जाते हैं वहां पर उन परिवारों से मिलते हैं. जिनके यहां हत्याएं हुई है इस यात्रा का कोई मायने नहीं है.