चिराग का नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार, कहा `लिबास की तरह मित्र बदलते हैं नीतीश जी`
रोहित Oct 23, 2023, 11:44 AM IST औरंगाबाद पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा सियासी प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी लिबास की तरह मित्र बदलते हैं. चिराग ने नीतीश को कन्फ्यूज बताया और कहा कि ये कब क्या बोलते हैं, उन्हें इसका खुद ही पता नहीं रहता. उन्होंने कहा कि नीतीश ने अब अपनी विश्वसनीयता खो दी है और आगामी चुनाव में उनकी पार्टी शून्य पर आउट हो जाएगी.