राजधानी रांची में क्रिसमस की धूम, अलग-अलग जगहों पर गैदरिंग शुरु
प्रभु यीशु का जन्मोत्सव आने वाले 24 दिसंबर के मध्य रात्रि मनाया जाना है और 25 तारीख के सुबह से इस त्योहार का उत्सव मसीही विश्वासियों के बीच काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. त्योहार के पहले ही इसकी खुशियां और तैयारी मसीही विश्वासियों के बीच देखी जा रही है इसी के तहत राजधानी रांची में क्रिसमस गैदरिंग भी मनाया जा रहा है.