चौसा थर्मल पावर प्लांट के बाहर पुलिस और किसानों के बीच झड़प, प्रशासन ने की कार्रवाई
सौरभ झा Wed, 20 Mar 2024-10:37 pm,
बक्सर के चौसा एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बलपूर्वक किसानों को धरना स्थल से हटा दिया. डीएम और एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस चौसा थर्मल पावर प्लांट पहुंची और लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बलपूर्वक हटाया. इस दौरान पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन किसानों से बातचीत कर धरना खत्म कराने की कोशिश कर रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा 5 से 6 राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.