cloud bursts : पहली बार देखें कैसे फटता है बादल, कैमरे में कैद हुआ भयावह नजारा
Oct 19, 2022, 13:33 PM IST
cloud bursts : अक्सर बादल फटने की खबरें लोगों को सुनने को मिलती रहती हैं. लेकिन ऐसा बहुत ही कम होता है कि लोगों ने वास्तव में देखा हो कि बादल कैसे फटता हैं. लोगों के मन में हमेशा ये सवाल पैदा होता है जब भी वह बादल के फटने की खबर सुनते हैं तो. वायरल वीडियो उन सभी दर्शकों के लिए है जिन्होंने कभी बादल फटते हुए नहीं देखा है. दरअस्ल बादल फटने का मतलब होता एकदम अचानक किसी जगह भारी बारिश का होना. यह एक ऐसी स्थिति होती है जब ऐसा लगता है कि पूरा बादल एक ही जगह बरस गया है.