CM Hemant Soren ने गोड्डा और साहिबगंज को दी बड़ी सौगात
Jun 29, 2022, 23:55 PM IST
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गोड्डा और साहिबगंज की जनता को योजनाओं की सौगात दी. गोड्डा (Godda) के डमरूहाट में परिसंपत्तियों का वितरण किया और युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे. वहीं साहिबगंज (Sahibganj) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया.