Cm Hemant Soren ने जारी किया खास Phone Number
Sep 23, 2022, 12:40 PM IST
Jharkhand की हेमंत सरकार आम लोगों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रही है, इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन ने फोन नंबर जारी किया है....जिसके जरिए सारे विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं सीएम हेमंत तक पहुंचा सकेंगे, 0612-999103 नंबर जारी किया गया है....देखिए पूरी ख़बर !