जमशेदपुर दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, 2 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Apr 03, 2023, 13:23 PM IST
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर 2 बजे जमशेदपुर आएंगे, जहां गोलमुरी तीनप्लेट कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. तीनप्लेट कंपनी द्वारा 2000 करोड़ की लागत से 3 लाख टन कंपनी की क्षमता को बढ़ाने का उद्घाटन किया जाएगा. इससे बड़ी संख्या में शहर के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सचिव मंत्री विधायक और टाटा स्टील कंपनी एमडी और तीनप्लेट कंपनी के एमडी समेत तीनप्लेट कंपनी के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा जिले के उपायुक्त एसएसपी समेत तीन प्लेट कंपनी के अधिकारियों ने लिया.