Cm Hemant Soren ने परिवार संग की Navratri पूजा
Oct 01, 2022, 07:55 AM IST
Navratri CM Soren: सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के हरमू स्थित पंच मंदिर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. यहां मुख्य मंत्री सपरिवार उद्घाटन करने पहुंचे. पंडाल में पूजा में भी शामिल हुए , माता भव्य और आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है ,तो आकर्षक पंडाल का भी निर्माण करवाया गया है. सीएम ने राज्य वासियों को शुभकामनाएं देते हुए ,कहा माता से यही कामना की. कि राज्य के सभी लोग खुशहाल रहें.माता की कृपा सब पर बनी रहे. हर साल त्योहार पर आते रहे हैं पर कोरोना के कारण दो साल आने का मौका नहीं मिला, अब एक बार फिर से ये मौका मिला है. सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने इस मौके पर पूरे राज्य के लोगों को दुर्गा उत्सव की शुभकामाएं दी साथ ही कहा ,माता का आशीर्वाद हर प्राणी पर बना रहे थी कामना है....देखिए पूरी ख़बर !