CM हेमंत सोरेन SPEECH: विधानसभा में BJP को लताड़ा- चोर मचाए शोर
Sep 09, 2021, 21:33 PM IST
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र (Jharkhand Assembly Monsoon Session) संपन्न हो गया. अंतिम दिन की कार्यवाही भी हंगामेदार रही. विधानसभा में नमाज कक्ष (Jharkhand Assembly Namaz Room) और पुलिस लाठीचार्ज (Lathicharge in Ranchi) का मुद्दा कार्यवाही पर हावी रहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने विधानसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत चोर मचाए शोर जैसी है. सत्ता के बिना BJP तड़प उठती है. केंद्र सरकार झारखंड के हिस्से का पैसा काट लेती है. सरकारी व्यवस्था में स्थानीय भाषा का इस्तेमाल जरूरी है.भारत सरकार को भी OBC की ताकत का एहसास हो रहा है. कुपोषण के खिलाफ लड़ रहे हैं. महीने भर के बाद लगातार नियुक्तियां होगी.