CM Hemant Soren का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला-`इनसे अब अपना अधिकार छीनना पड़ेगा`
Jan 30, 2023, 19:44 PM IST
CM Hemant Soren Khatiyani Johar Yatra : खतियानी जोहार यात्रा के तहत सीएम हेमंत सोरेन आज सरायकेला पहुंचे...जहां सीएम ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है...सीएम ने कहा-'ये राज्य हमलोगों को छीनकर मिला है...कोई मांगकर नहीं मिला है...इनसे अब अपना अधिकार छीनना पड़ेगा...देश के प्रधानमंत्री कहते हैं लोगों को घर देंगे...झारखंड के 8.5-9 लाख लोगों को अब तक घर नहीं मिला...देखिए पूरी वीडियो...