Chaibasa में Khatiyani Johar Yatra का आयोजन...CM Hemant Soren ने केंद्र सरकार और BJP पर बोला हमला
Jan 25, 2023, 14:22 PM IST
Khatiyani Johar Yatra : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को चाईबासा में थे....जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया....इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से पिछले 3 सालों में राज्य सरकार के सामने पेश आयी चुनौतियों का जिक्र किया तो साथ ही केंद्र सरकार और विपक्षी दल बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया और अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी...देखिए पूरी ख़बर...