मीडिया के सामने ही CM नीतीश ने मंत्री अशोक चौधरी की पकड़ ली गर्दन, वीडियो हुआ Viral
Sep 18, 2023, 23:15 PM IST
नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्रियों के साथ पत्रकारों के पास पहुँचे थे. सवाल-जवाब का दौर शुरू होने से पहले ही, नीतीश कुमार की नजर आगे खड़े एक पत्रकार पर पड़ी जिसने टीका लगा रखा था. मुख्यमंत्री ने जैसे ही टीका लगाए पत्रकार को देखा, वैसे ही पीछे पलट कर अपने एक मंत्री को ढूंढ़ना शुरू किया. वे मंत्री अशोक चौधरी को तलाश रहे थे जो थोड़ा पीछे रह गए थे. दरअसल हुआ यूँ की अशोक चौधरी ने भी टीका लगा रखा था. मंत्री जैसे ही वहाँ पहुँचे, सीएम ने पीछे से उनकी गर्दन पकड़ ली और खींच कर आगे ले जाने लगे. नीतीश कुमार को ऐसा करता देख मंत्री अशोक चौधरी कुछ समझ नहीं पा रहे थे. फिर नीतीश अपने मंत्री की गर्दन को पीछे से पकड़ कर खींचते हुए उस पत्रकार के पास ले गए और फिर पत्रकार के माथे से अपने मंत्री के माथे को मिला दिया.