Anand Mohan की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे CM Nitish Kumar
Feb 16, 2023, 08:44 AM IST
Surbhi Anand Wedding : बीते कल यानी 15 फरवरी देर रात पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की शादी बड़े धूमधाम से हुई....इस दौरान नव विवाहित जोड़े को आर्शीवाद देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) समेत राज्य के कई बड़े नेता शामिल हुए....बता दें कि आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी के लिए 15 दिनों का पैरोल मिला है. जिससे वह जेल से बाहर आए हैं...देखिए पूरी ख़बर...