CM Nitish Kumar का मुफ्त में बिजली बांटने वालों पर प्रहार...सीएम ने की `वन नेशन,वन टैरिफ` की डिमांड
Dec 01, 2022, 09:00 AM IST
One Nation One Tariff: बुधवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार ने उर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया...सीएम नीतीश कुमार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदों के बारे में विस्तार से बताया...नीतीश कुमार ने बिहार को महंगी बिजली देने का आरोप भी लगाया है... सीएम नीतीश ने देश में बिजली के लिए वन नेशन वन टैरिफ लागू करने की मांग की है...देखिए ये रिपोर्ट...