Sultanganj Bridge collapse: 1710 करोड़ का पुल धड़ाम, जिम्मेदार कौन
Jun 05, 2023, 14:55 PM IST
सुल्तानगंज से खगड़िया तक बन रहा निर्माणाधीन पुल अचानक ढह गया. 1710.77 करोड़ का लागत से बन रहा यह पुल सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट था. उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाली इस पुल का कुछ हिस्सा पिछले साल भी गिर गया था. इस बार पुल का 3 पिलर गंगा नदी में समा गया. पुल के ढहने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना भी ढह गया.