सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल योजना की निकली हवा, एक पंचायत में आज तक नहीं पहुंचा पानी
Nov 13, 2023, 13:59 PM IST
मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना की निकली हवा. एक पंचायत में तो आज तक नल जल का पानी पहुंचा ही नहीं. कही नल लगे तो पानी नहीं तो कही जो पाइप लाइन के ध्वस्त होने से घरों तक पानी पहुंचना बंद हो गया और जहां का मोटर जला तो आज तक नहीं बना. मुखिया से लेकर ग्रामीणों ने कहा वार्ड सदस्य से लेकर विभाग तक अधिकारी खा गए नल जल की राशि.