नीतीश ने खोली लालू-राबड़ी राज की पोल, कहा-सबको पता है पहले क्या थी अस्पतालों की हालत?
रोहित Oct 29, 2023, 11:22 AM IST नीतीश ने खोली लालू-राबड़ी राज की पोल, कहा-सबको पता है पहले अस्पतालों की हालत क्या थी. दरअसल पटना में सीएम नीतीश ने आज एक बार फिर लालू-राबड़ी राज की व्यवस्था की पोल खोल दिया है. पटना में कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, बिहार इकाई के वार्षिक सम्मेलन में डॉक्टरों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले क्या हालत था वह आप लोगों को मालूम है.