Begusarai गोलीकांड में Cm Nitish Kumar ने जताई साजिश का आशंका
Thu, 15 Sep 2022-1:33 pm,
बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Shootout ) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बोले - इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है. किस तरह से कहां हुआ पता चला है, करने वाले जानबूझकर किया है. वो सब पिछड़े वर्ग के हैं. जहां हंगामा हुआ है वहां मुस्लिम समुदाय है. हर चीज का पता करने को कहा है. एक बार हो गया है तो समझ लीजिए कहीं भी कुछ भी हो सकता है, सीएम नीतीश के इस बयान पर बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है...देखिए पूरी ख़बर !