CM Nitish Kumar को मिली द्वितीय भीम की उपाधि
Nov 26, 2023, 10:03 AM IST
26 नवंबर को भीम संसद एंव सम्मान सामरोह पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाल्मिकीनगर संसदीय क्षेत्र के बगहा और रामनगर से पटना के लिए बसों और ट्रेनों में सवार होकर सैकड़ों लोग रवाना हुए. दरअसल बिहार में 75 % आरक्षण लागू होने के बाद लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को द्वितीय भीम की उपाधि दे रहे हैं. यही वज़ह है कि जेडीयू नेताओं औऱ कार्यकताओं के साथ साथ टोला सेवक, विकास मित्र भी राजधानी पटना के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. इस दौरान पहले कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. इनमें बगहा, वाल्मीकिनगर और रामनगर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में पटना जाते लोग दिखे.