धर्मगुरू Dalai Lama से Cm Nitish Kumar ने की मुलाकात, Bodhgaya से विश्व शांति का संदेश !
Dec 31, 2022, 17:55 PM IST
Bihar CM Nitish Kumar Meets Dalai Lama: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की. शुक्रवार को सीएम नीतीश बोधगया पहुंचे. बौद्ध गुरु दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर बोध गया पहुंचे हुए हैं. यहां वह कालचक्र पूजा के लिए आए हुए हैं. इस दौरान वह धार्मिक अभिभाषण भी दे रहे हैं, जिसे सुनने के लिए 30 देशों से हजारों श्रद्धालु बोधगया पहुंच रहे हैं. गुरुवार शाम को यहां से एक चीनी जासूस महिला को भी हिरासत में लिया गया है, इसलिए जब सीएम नीतीश यहां पहुंचे तो सुरक्षा बढ़ा दी गई थी....देखिए पूरी ख़बर !