विपक्षी एकजुटता की मुहिम में फिर से जुटे सीएम नीतीश
Apr 12, 2023, 10:33 AM IST
विपक्षी एकजुटता की मुहिम को धार देने के लिए सीएम नीतीश कुमार मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे. जहां वह लालू यादव से मुलाकात के बाद विपक्ष के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले उन्होंने खड़गे से फोन पर बात की थी। नीतीश कुमार को अपने पहले दौरे में पूरी सफलता नहीं मिली थी. नीतीश कुमार के विपक्ष के अभियान की कांग्रेस ने यह कहकर हवा निकाल दी कि राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार होंगे.