CM Nitish Kumar की पार्टी JDU को लगा बड़ा झटका..JDU की पूर्व सांसद Meena Singh BJP में हुईं शामिल
Mar 12, 2023, 23:55 PM IST
उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) के बाद नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) की पार्टी JDU को एक और बड़ा झटका लगा है....जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह और उनके पुत्र विशाल सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है...पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया....इस दौरान मीना सिंह बीजेपी में शामिल हुईं....बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया की मौजदूगी में JDU की पूर्व सांसद मीना सिंह और विशाल सिंह ने BJP का दामन थामा....जिसके बाद पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा.....आते-आते देर तो हुई है....लेकिन हमने किसी को धोखा नहीं दिया....उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है.... पार्टी में लोग आते जाते रहते हैं....लेकिन अब आपको अफसोस होगा....मीना सिंह ने कहा-'जहां मान–सम्मान न मिले...वहां दोबारा कभी जाना नही चाहिए'...देखिए पूरी ख़बर...