BJP नेता संजय मयूख के घर पहुंचे CM नीतीश कुमार, RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दी प्रतिक्रिया
Mar 27, 2023, 16:11 PM IST
भाजपा नेता संजय मयूख के घर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. महापर्व छठ के अवसर पर खरना प्रसाद ग्रहण करने नीतीश कुमार संजय मयूख के घर पहुंचे. वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि राजनीति में शिष्टाचार बराबर होता है, कोई भी त्योहार हो या शादी, ऐसे मौकों पर लोग पक्ष और विपक्ष को नहीं देखते और एक-दूसरे के घर जाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बीजेपी एमएलसी संजय मयूख के यहां छठ पूजा का प्रसाद खाने गए थे, इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.