Patna में हज भवन पहुंचे CM Nitish kumar, हज यात्रियों को किया रवाना
Jun 13, 2022, 08:55 AM IST
बिहार ( Bihar ) की राजधानी पटना ( Patna ) के हज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish kumar ) ने हज यात्रियों को हज के लिए रवाना किया. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 2 साल से कोरोना की वजह से हज यात्री हज पर नहीं जा पा रहे थे और वह उन्हें रवाना नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब सारी स्थितियां सामान्य है. लिहाजा एक बार फिर से हज यात्री पवित्र हज के लिए रवाना हो रहे हैं.