छपरा शराबकांड के बाद Cm Nitish Kumar हर तरफ से घिरे !
Dec 15, 2022, 22:33 PM IST
CM Nitish Statement on Hooch Tragedy: बिहार में शराब बंदी है, इसके बाद भी जहरीली शराब से होने वाली मौतें में कोई कमी नहीं आ रही है. सारण में 39 लोगों की मौत के बाद एक बार भी सीएम नीतीश और महागठबंधन सरकार विपक्ष और जनता के निशाने पर है. बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार को घेर रही है. वहीं नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ''जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, उन्होंने लोगों को खुद ही सचेत रहने की सलाह दी है, सीएम नीतीश के इस बायन के बाद हर तरफ से सियासी अटैक होने शुरू हो गए हैं.....देखिए पूरी ख़बर !