CM Nitish Kumar ने आरा में लिया मछली पालन का जायजा, कहा- `पहले बाहर से आता था मछली, अब बिहार से बाहर जाता है`
Jan 19, 2023, 23:33 PM IST
भोजपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन में नजर आए. आनन फानन में विकास योजनाओं का निरीक्षण करते रहे. सबसे पहले मछली पालन और मछली कोल्ड स्टोर का जायजा लिया. फिर धंडीहा के हाई स्कूल पहुंचे. यहां स्मार्ट क्लास देखकर सीएम नीतीश कुमार काफी खुश नजर आए.. बच्चों और शिक्षकों से बात की, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का काफिला तीर्थकोल गांव पहुंचा. यहां सीएम ने गारबेज वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया. अंत में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भोजपुर में यात्रा का समापन हुआ.