Nitish Kumar On RJD: `2 बार गलती कर दी, अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे...`, Patna में बोले Nitish Kumar
Nitish Kumar On RJD: पिछले दिनों आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कयास लग रहे कि बिहार की राजनीति में फिर से खेला हो सकता है. वहीं मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के पलटने की अटकलें लगाई जा रही हैं. चर्चा है कि प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं. नड्डा ने यहां सीएम नीतीश से मुलाकात की, फिर दोनों ने IGIMS स्थित आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. वहीं नड्डा के सामने सीएम नीतीश ने बीजेपी के प्रति अपनी विश्वसनीयता जाहिर की और राजद पर जमकर हमला किया. राजद के साथ जाने की खबरों का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'हमने 2 बार आरजेडी के साथ जाकर गलती की थी, अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे'. देखें वीडियो.