Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा `विपक्ष का अधिकार अपना पक्ष रखना है`
Aug 11, 2023, 11:55 AM IST
Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना. "विपक्ष का अधिकार है अपना पक्ष रखने का. तमाम पार्टियां एकजुट हो रही है' 'सब एकजुट होकर देश के विकास पर बात करेंगे'. 'बिहार में सभी काम राज्य सरकार ने किया'. विशेष राज्य का दर्जा अब तक नहीं दे सके. सीएम नहीं बनना चाहते थे, बीजेपी के कहने पर बने.