Bihar Politics: `उ लोग कोई काम किया है क्या`, RJD पर बरसे CM Nitish Kumar
Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में स्थित IGIMS में सीएम नीतीश कुमार का संबोधन सुर्खियों में है. दरअसल, वहां सीएम नीतीश कुमार ने RJD पर तंज कसते हुए कहा है कि- 'उ लोग (RJD) कोई काम किया है क्या? हमारे काम को गिनाते हैं'. देखें वीडियो.