CM Nitish Kumar का Arvind Kejriwal पर तंज...कहा-`कुछ लोग क्या-क्या करते रहते हैं`
Oct 28, 2022, 15:02 PM IST
Politics : पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने भारतीय नोटों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर छापने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी... केजरीवाल के इस बयान पर सियासत खूब तेज हुई...अब इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) का भी बयान सामने आ गया है...नीतीश कुमार से जब इस बारे में मीडिया-कर्मियों ने पूछा तो सीएम ने कहा-'कुछ लोग क्या-क्या करते रहते हैं'...और बस इतना कह कर निकल गए... देखिए पूरी वीडियो....