IAS Harjot Kaur के अटपटे बयान पर Cm Nitish Kumar ने लिया संज्ञान
Sep 30, 2022, 08:07 AM IST
Bihar News: पटना में किशोरियों के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में एक लेडी IAS अधिकारी की बातों ने सभी को हैरानी में डाल दिया. इस दौरान लड़कियां अपनी निजी जरूरतों के बारे में बात कर रही थीं और इस दौरान सरकार से मिलने वाली मदद को लेकर सवाल कर रही थीं. इसी दौरान एक सवाल के जवाब में आई ए एस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा. उनकी इस बात से सभी हैरत में रह गए. वर्कशॉप का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकारी और किशोरियों की मंच पर हो रही ये वार्तालाप साफ सुनी जा सकती है, पूरे मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने भी संज्ञान ले लिया है....देखिए पूरी ख़बर !