Cm Nitish Kumar की लोगों को चेतावनी.कहा- `शराब बहुत बुरी चीज है`
Aug 19, 2022, 13:48 PM IST
मुख्यमंत्री नीताश कुमार ( Nitish kumar ) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान से एक बार फिर शराबबंदी पर लोगों को सचेत किया है...सीएम ने कहा-'शराब बहुत बुरी चीज है...शराब पीने से एक साल में 5.3 प्रतिशत मृत्यु हुई है....शराब पीने से 200 प्रकार की बीमारियां होती हैं...यह न सिर्फ पैसा छीन लेती है बल्कि बुद्धि भी हर लेती है...शराब को लेकर सरकार महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाना चाहती है...लोगों की बापू की बातों को समझना चाहिए...देखिए पूरी वीडियो...