सीएम नीतीश कुमार पटना को देंगे बड़ी सौगात
Jun 24, 2022, 12:33 PM IST
आज यानी 24 जून से बिहार के लोग पटना में ही मुंबई मरीन ड्राइव जैसे मजे ले सकेंगे...दरअसल पटना गंगा ड्राइव वे परियोजना (ganga driveway patna) का फर्स्ट फेज का काम पूरा हो चुका है और सीएम इसका उद्घाटन करेंगे... इसे Queens Necklace Patna के नाम से भी जाना जाता है, देखिए पूरी ख़बर !