CBI के सवाल पर CM Nitish kumar का जवाब...कहा-`कौन लोग क्या-क्या बयान देते रहते हैं`
Aug 30, 2022, 09:55 AM IST
Bihar Politics : बिहार में जिस तरह सीबीआई (CBI No Entry in Bihar) की कार्रवाई हुई उसे लेकर अब राजनीति गर्मा गई है. CBI के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish kumar ) ने कहा-'कौन लोग क्या-क्या बयान देते रहते हैं'...सीएम के इस रवैये से ये साफ हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish kumar ) इस मामले पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं...देखिए पूरी ख़बर...