Cm Nitish Kumar का बड़ा दावा, `सभी backward states को मिलेगा विशेष दर्जा
Fri, 16 Sep 2022-12:11 am,
Bihar News: Bihar के (CM Nitish Kumar) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (Thursday) बृहस्पतिवार को ग्रामीण (Solar Light Project) सोलर लाइट योजना का शुभारंभ किया. (7 Nischay Part 2) सात निश्चय पार्ट-टू में हर वार्ड में 10 स्ट्रीट लाइट लगनी हैं. अगर किसी वार्ड की संख्या ज्यादा है वहां अतिरिक्त लाइट लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अब बिहार के गांव की गलियां अंधेरा मुक्त होगी. हम लोग प्रचार करने वाले नहीं है. हम बिहार की जनता के लिए रात दिन काम करते रहेंगे. कहीं कुछ से आया या फिर विशेष राज्य का दर्जा मिला होता तो कितना काम करते और कितना ज्यादा विकास राज्य में हो सकता है...सीएम नीतीश ने इस दौरान कई और मुद्दों से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए हैं...देखिए और क्या बोले सीएम नीतीश !