Publicity पर Cm Nitish Kumar का बड़ा बयान
Sep 09, 2022, 23:53 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के बाद अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे. हालांकि, दौरे की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन जल्द ही इसका ऐलान होगा, कुल मिलाकर 2024 चुनाव को लेकर सीएम नीतीश लगातार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं, इनसब के बीच गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 'काम हो रहा है, हम लोगों के काम की कोई Publicity होती है, Publicity हमारे खिलाफ होती है'...देखिए और क्या बोले सीएम नीतीश !