जहरीली शराब से मौत पर CM Nitish Kumar का बयान,कहा-`शराब पियोगे तो मरोगे`
Aug 13, 2022, 14:22 PM IST
छपरा में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है, पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत की ख़बर है...सीएम नीतीश ने भी आज मीडिया से बातचीत में शराब पीने वालों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि 'शराब बुरी चीज़ है, पियोगे तो मरोगे'...