Cm Nitish Kumar का Delhi दौरा संपन्न
Thu, 08 Sep 2022-6:44 am,
सीएम नीतीश कुमार 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे, बुधवार को उनका दौरा खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कई बड़ी बातें कही, उन्होने कहा कि 'मैं पीएम का चेहरा नहीं होना चाहता हूं'...साथ ही उन्होने कहा कि 'विपक्ष को अब एकजुट होने की जरूरत है'...इस दौरान सीएम नीतीश बीजेपी पर भी निशाना साधते दिखे, देखिए पूरी ख़बर !