Amit Shah के करीबी MLC Sanjay Mayukh से मिले CM Nitish, राजनीतिक गलियारों में सियासत गरमा
Mar 27, 2023, 19:00 PM IST
भाजपा नेता संजय मयूख के घर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. महापर्व छठ के अवसर पर खरना प्रसाद ग्रहण करने नीतीश कुमार संजय मयूख के घर पहुंचे. सीएम नीतीश जब से भाजपा नेता के घर गए हैं, तब से राजनीतिक गलियारे में एक ही सवाल तैर रहा है कि क्या बिहार में खेला होने जा रहा है. यहां तक कि एक साल पहले लालू परिवार की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने महागठबंधन का दामन थामा था. राबड़ी आवास पर नीतीश कुमार के इसी तरह के दौरे के दौरान उस समय भी चर्चा तेज हो गई थी.